
वूलन फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक साफ करने उतरे चार मजदूरों की मौत पर मुआवजा राशि को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना



बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में रविवार को एक वूलन फैक्ट्री में बने सेफ्टी टैंक को साफ करने उतरे चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है वूलन मालिक ने बिना किसी उपकरण के चारों को काम पर लगा दिया था और टैंक में जहरीली गैंस से दू घुटने से चारों युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद सोमवार को सुबह मृतकों मुआवजा देने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज व अन्य समाजों के लोगों ने पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है और जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक शवों को नहीं उठाने की बात कही है। सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी की अगुवाई में दिए जा रहे इस धरने में पीडि़त परिवार के लोग व अनेक समाजों के लोग शामिल है। जानकारी के अनुसार करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करने उतर कालूराम वाल्मिकीी,लालचंद,चोरूलाल नायक व किशन बिहारी की दम घुटने से मौत हो गई थी। धरने देने वालों का तर्क है कि फैक्ट्री संचालक ने सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने से यह हादसा हो गया। घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव ने भी मौका मुआयना किया था।

