
दुकान के ताले तोड चुरा ले गए तीन बाइक व एक ट्रैक्टर






खुलासा न्यूज बीकानेर। वाहन चोर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गए है। जो कि आये दिन चोरी की घटना अंजाम देते है लेकिन पकड़ में नहीं आते। इसी के कारण जिले में दिनदिनों वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिलें व एक ट्रैक्टर चोरी की घटना सामने आई है। सदर पुलिस थाना में बाइक चोरी के दो मुकदमें दर्ज हुए है। पहला मुकदमा मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गौरव पुरोहित ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 3 मार्च को उसकी बाइक आईजी कार्यालय पास खड़ी की थी। जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी राजेश कुमार उपाध्याय ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 4 मार्च को उसकी बाइक भ्रमण पथ के पास खड़ी थी जिसको कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह बीछवाल पुलिस थाने में दुकान का ताला तोडक़र उसमें से सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी सुभाषचन्द्र ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि कृषि विश्वविद्यालय परिसर में उसकी दुकान है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान का ताला तोडक़र सामान चोरी कर ले गया। देशनोक पुलिस थाने में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पांचू निवासी प्रभुराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 4 मार्च की रात्रि को उसकी बाइक लालमदेसर मगर रोड पर स्थित वाटर वक्र्स टंकी के पास खड़ी थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है। जहां गजनेर निवासी लियाकत अली ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 4 फरवरी की रात्रि को उसका मैसी टै्रक्टर खारी चारणान स्थित महिन्द्रा पावर प्लांट से चोरी हो गया।


