जिंदा जलाने का मामला , युवती ने जयपुर में दम तोड़ा - Khulasa Online जिंदा जलाने का मामला , युवती ने जयपुर में दम तोड़ा - Khulasa Online

जिंदा जलाने का मामला , युवती ने जयपुर में दम तोड़ा

हनुमानगढ़। जिले के गोलूवाला में दुष्कर्म पीडि़ता को जिंदा जलाने के मामले में शनिवार को महिला की मौत हो गई। महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसे 90 फीसदी झुलसने के बाद गुरुवार को हनुमानगढ़ से जयपुर रैफर किया गया था। हैरानी की बात ये है कि दुष्कर्म आरोपी ने पीडि़ता को 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ता की नानी ने एफआईआर में यह आरोप लगाया है। हालांकि युवती को किसने आग के हवाले किए इसकी जांच की जा रही है। ये है मामला बुधवार रात्रि एक बजे गोलूवाला स्थित अपनी नानी के घर में सो रही ब्यूटी पार्लर संचालिका 30 वर्षीय महिला को कमरे से बाहर बुलाकर केरोसिन से आग लगा जिंदा जला दिया गया। उसे 90 प्रतिशत झुलसी अवस्था में हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर से बीकानेर रेफर किया गया था। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। गोलूवाला पुलिस ने इस संबंध में पीडि़ता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पीडि़ता के घर से एक युवक जाता दिख रहा है, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि वो युवक कौन है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। पीडि़ता ने दो साल पहले आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस कराया था पीडि़ता ने दो साल पहले आरोपी प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने उस मामले में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी प्रदीप फिलहाल जमानत पर था। उसे राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। गोलूवाला थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार का कहना है कि पीडि़ता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है। ब्यूटी पार्लर चलाती थी मृतका म़तका ब्यूटी पार्लर चलती थी। कुछ समय से अपने पति से अलग नानी के पास रह रही थी। पीडि़ता और राउंडअप प्रदीप बिश्नोई के बीच तीन-चार वर्ष पहले संपर्क में आए थे। दोनों आपस में रुपयों का लेनदेन करते थे। दोनों का एक-दूसरे के यहां काफी आना-जाना था। वर्ष 2018 में पीडि़ता ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के करीब तीन माह बाद प्रदीप को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। मामला अभी विचाराधीन है। इसमें गवाहों की पेशी हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26