
बीकानेर: बारिश से इतना पानी गिरा कि बोरवेल ही धंस गया, बनाते वक्त हुई लापरवाही अब पड़ रही भारी





बीकानेर के खाजूवाला में सड़क पर बना एक बोरवेल धंस गया है। सोमवार रात से धंस रहा बोरवेल अब काफी नीचे जा चुका है, ऐसे में आसपास के घर व दुकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। बोरवेल बनाते समय आसपास चेंबर नहीं बनाने सहित कई खामियों के चलते ये धंस रहा है। फिलहाल प्रशासन इसके चारों और बेरिकेडिंग कर रहा है। खाजूवाला-पावली रोड पर एक वाहन एजेंसी के पास बना ये बोरवेल सोमवार की रात धंसने लगा। तब एसडीएम को जानकारी दी गई। तुरंत ही आसपास बेरिकेड्स रखकर रास्ता रोका गया, ताकि आम आदमी भारी वाहन लेकर इधर नहीं आ सके। सुबह होने तक ये गड्ढा गहरा हो गया। करीब 8 महीने पहले 2 बोरवेल खोदे गए थे। बारिश का पानी बोरवेल से जमीन में पहुंचाने के लिए इनकी खुदाई हुई थी लेकिन अब पानी नीचे जाने के बजाय आसपास ही जमा हो रहा है। ऐसे में जमीन धसकने लगी है। जहां बोरवल बनाया गया है, उसके पास ही सरकारी अस्पताल भी है। अगर अंदर ही अंदर पानी पहुंचा है तो कई बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकता है।
