सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, इस तारीख से मिलनी शुरू हो जाएगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली - Khulasa Online सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, इस तारीख से मिलनी शुरू हो जाएगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली - Khulasa Online

सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, इस तारीख से मिलनी शुरू हो जाएगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली

सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, इस तारीख से मिलनी शुरू हो जाएगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। इसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शुल्क शून्य हो जाएगा। मई के उपभोग पर जून की बिलिंग से छूट शुरू हो जाएगी। इसमें अभी वही उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं, लेकिन राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन 76 लाख ने ही कराया है। वहीं, जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत सौ यूनिट से ज्यादा है, उन्हें निर्धारित सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं है। इस संबंध में वित्त विभाग एसओपी भी जारी करेगा। यदि कोई उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे अगले बिल से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। हालांकि, यह छूट मई माह की खपत के आधार पर ही जुडक़र आएगी। मुफ्त बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत उपभोग 90 से 100 यूनिट तक आ रहा है, उनके सैंपल रीडिंग चैक होगी। ताकि सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर मुफ्त बिजली का लाभ तो नहीं दिया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26