
अश्लील वीडियो दिखाकर बुजुर्ग को किया ब्लैकमेल, एसपी बनकर दी धमकी, खाते में डलवाए हजारों रुपए






खुलासा न्यूज। अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर चूरू जिले की एक तहसील के बुजुर्ग से रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 75 हजार 500 रुपए ठग लिए। पीडि़त बुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल पर देर रात के समय किसी युवती का कॉल आया, जो बातें करते हुए आपत्तिजनक हालत में आ गई। तब घबराए हुए बुजुर्ग ने कॉल काट लिया। इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि एसपी साइबर सेल क्राइम ब्रांच बीकानेर से बोल रहा है। उसने बुजुर्ग को धमकाते हुए कहा कि एक लड़की ने उन्हें वीडियो भेजा है, जो किसी सोशल मीडिया साइट से डिलीट करवा लें। पीडि़त बुजुर्ग ने बताया कि सामाजिक बदनामी के चलते उसने कहने पर 21 हजार 500 रुपए भेज दिए। इसके बाद शातिर ने फिर से फोन कर उसे फोटो डिलीट करवाने के बदले रुपए मांगे तो बुजुर्ग ने 37 हजार 500 रुपए दुबार भेज दिए। खुद को एसपी बताने वाले व्यक्ति का काल आया कि आप सोशल साइट वालों से एक रिपोर्ट और भिजवाओ। जिस पर बुजुर्ग द्वारा सोशल साइट वाले से बात करने पर और रुपए मांग लिए। इस तरह बुजुर्ग से साइबर ठगों ने 75 हजार 500 रुपए ठग लिए। इसके बाद भी साइबर ठग 54 हजार रुपए और देने की मांग करने लगे। बुजुर्ग ने रिपोर्ट में बताया कि खुद को एसपी बताने वाला व्यक्ति बार-बार धमकी देते हुए कह रहा है कि किसी भी तरह सोशल साइट वालों से रिपोर्ट मंगवाकर मुझे भिजवाओ। वरना मैं तुम्हे घर से निकाल कर ले जाउंगा। पुलिस ने बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


