कल छुट्टी या होंगे एग्जाम, यह खबर असमंजस को करेगी दूर - Khulasa Online कल छुट्टी या होंगे एग्जाम, यह खबर असमंजस को करेगी दूर - Khulasa Online

कल छुट्टी या होंगे एग्जाम, यह खबर असमंजस को करेगी दूर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर प्रदेश सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। जिसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों में असमंजस उत्पन्न हो गया कि आखिर परीक्षा होगी या फिर छुट्टी रहेगी और छुट्टी रहेगी तो ये परीक्षा कब होगी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए तो बोर्ड ने तय कर दिया है कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा अब गुरुवार को यानी 13 अप्रैल को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही सुबह साढ़े आठ बजे होगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही है। अनेक विषयों की परीक्षा भी मंगलवार को होनी थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इन परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है। इसी आधार पर आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी अगले दिनों में आयोजित करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा गया था। जिस पर शाम को निर्णय हुआ की आठवीं बोर्ड का पेपर भी अब मंगलवार के बजाय तेरह अप्रैल को दोपहर दो से चार बजे के बीच होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26