Gold Silver

भाजपा की दूसरी लिस्ट से पहले बीकोनर में भाजपा-संघ की बैठक, डेमेज कंट्रोल का प्रयास

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद हुए बवाल से सीख लेते हुए दूसरी लिस्ट आने से पहले जिला स्तर के नेताओं से चर्चा कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि कौन नेता, किसे टिकट मिलने के बाद विरोध कर सकता है। इससे पार्टी को डेमेज कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और टिकट वितरण से पहले ही संबंधित नेता को “समझाने” का प्रयास शुरू हो जाएगा। बीकानेर में गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने इसी तरह के मुद्दों पर चर्चा की है। इस बैठक में संघ की ओर से लिंबाराम उपस्थित रहे, जबकि संगठन की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी,कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, बीकानेर के प्रभारी सी.आर. चौधरी शामिल हुए। बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर शहर, देहात, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के पदाधिकारी शामिल हुए। इन नेताओं को जिन सूचनाओं के साथ मीटिंग उपस्थित रहना था, उसके बारे में पहले से बता दिया गया था। इस मीटिंग में जिन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया गया है। इसके बाद गेट बंद कर दिया गया। कई वरिष्ठ पदाधिकारी गेट से बाहर ही रहे, उनको मीटिंग में प्रवेश नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि इस बार बीकानेर की शेष छह सीटों पर टिकट भी चौंकाने वाले हो सकते हैं। नए नाम होने के कारण ही विरोध की आशंका में घोषणा से पहले संघ और संगठन दोनों चर्चा कर रहे हैं। बीकानेर की छह सीटों पर अभी टिकट की घोषणा होनी है। पहली लिस्ट में केवल श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत को टिकट मिला है।

Join Whatsapp 26