
युवक पत्नी के साथ गया मेले देखने पीछे से बाइक चोर ने कर दिया अपना कमाल, ले उड़ा बाइक




बीकानेर। शहर व ग्रामीणों में इन दिनों बाइक चोर पूरी तरह से सक्रिय है आये दिन 10 के करीब बाइक चोरी हो रही है। इस क्रम में मोहता सराय में रहने वाले मोहम्मद फारुक पुत्र मोहम्मद सदीक की बाइक कोई अज्ञात युवक गजनेर पैलेस के आगे से पार कर ले गये। मोहम्मद फारुक ने गजनेर थाने मे ंदी रिपोर्ट मे बताया कि मै अपनी पत्नी सलमा के साथ गजनेर जेठा भुट्टा पीर मेले में मेला देखने आया था इस दौरान गजनेर पैलेसे के गेट के पास बाइक कोई पार कर ले गये। बाइक मेरी पत्नी सलमा के नाम से है जिसके नंबर आरजे एएस 1401 है। मेरी गाड़ी का लॉक को तोडक़र कोई लेकर गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।


