Gold Silver

बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की चार बाइक की बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। इस पर नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी की गई चार बाइकों को जब्त किया है। दरअसल, नोखा कस्बे में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिस पर पुलिस ने नगरपालिका नोखा के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें संदिग्धों की पहचान की गयी। पुलिस ने संदिग्धों की सूचना पर चोरी की बाइक खरीदने वाले रायसर निवासी पुरखाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुछताछ में सामने आया की आरोपी के पास चार चोरी की बाइक है। जिस पर पुलिस ने चारों बाइक को बरामद किया। आरोपी कबाड़ का काम करता है। पुलिस को आरोपी के पास से आरजे-07-एसए-1462 सीड़ी डीलक्स,आरजे-50-एसए-6300 आई स्मार्ट, आरजे-07-एएस-8310 स्पैलंडर प्लस और एक बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स गाड़ी बरामद की है। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के सम्बंध में पुछताछ जारी है।

Join Whatsapp 26