स्कूल प्राचार्य व अधिशाषी अभियंता को कलेक्टर ने थमाया नोटिस - Khulasa Online स्कूल प्राचार्य व अधिशाषी अभियंता को कलेक्टर ने थमाया नोटिस - Khulasa Online

स्कूल प्राचार्य व अधिशाषी अभियंता को कलेक्टर ने थमाया नोटिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने दो आरक्षित सेक्टर अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूण खां के प्राचार्य बाबू लाल मीणा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रघुवीर सिंह बिठ्ठू को विधानसभा आमचुनाव के संपादन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था तथा इसका प्रशिक्षण भी दिया गया था। इन आदेशों की निरंतरता में मीणा को बीकानेर पूर्व और बिठ्ठू को खाजूवाला के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया। मीणा को शनिवार प्रात: 8 बजे और बिठ्ठू को शुक्रवार प्रात: 7 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन सम्यक सूचना और आदेश तामिल होने के बावजूद दोनों अनुपस्थित रहे। इस कृत्य को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और निर्वाचन कार्यों में व्यवधान मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों से 3 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है, अन्यथा इनके विरूद्ध एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26