
10 लाख रुपए के जाली नोट का प्रकरण, फरार चार आरोपी धरे गए, पुलिस ने मंजूर करवाया रिमांड



खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिल की संगरिया पुलिस ने सोमवार को 10 लाख रुपए के जाली नोट मामले फरार अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। पहले से गिरफ्तार चार आरोपी पीसी रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जाली नोट के मामले में सोमवार को नीरज कुमार नागर (34) पुत्र कालीचरण ब्राह्मण, निवासी वार्ड 54, सेक्टर 6, नजदीक पुलिस चौकी सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, बाग अली (40) पुत्र मोहम्मद अनवर उर्फ बल्लू खान, निवासी 2 जीडीबी नई मण्डी घड़साना, जिला अनूपगढ़ हाल वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, मंगासिंह उर्फ मंगल (52) पुत्र अमरसिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन और लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (24) पुत्र जगराज सिंह मजहबी निवासी चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों का भी पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर जाली नोट के इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
यह है प्रकरण
संगरिया पुलिस थाने के एसआई लक्ष्मण सिंह को 14 सितम्बर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोगों मिलकर नकली नोटों का धंधा करते हैं। यह सभी नकली नोटों को चलाने के लिए बलेनो और अल्टो कार से संगरिया की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मानकसर से फतेहपुर रोड स्थित टी पॉइंट पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की तरफ से दो वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों वाहनों को रुकवाया तो पीछे आ रही कार से दो व्यक्ति उतर कर पास खड़ी नरमा की फसल की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया। आगे चल रही बलेनो कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी। थैली में 500, 200 व 100 रुपयों के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। कार में जसपाल सिंह उर्फ सोनू (23) पुत्र अवतार सिंह रायसिख निवासी वार्ड 5 फतेहपुर, रूपेश कुमार (38) पुत्र रामप्रकाश रेगर निवासी वार्ड 16 अम्बेडकर कॉलोनी गली नम्बर 1 हनुमानगढ़ टाउन, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि (35) पुत्र मेजरसिंह रायसिख निवासी वार्ड 11 फतेहपुर सवार थे। पुलिस ने इन्हें काबू कर अल्टो कार को चैक किया तो आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नहीं थी। कार में चालक सीट पर गुरजंट सिंह उर्फ जन्टी उर्फ बिट्टू (30) पुत्र कश्मीर सिंह उर्फ जसवीर सिंह रायसिख निवासी फतेहपुर बैठा था। अल्टो कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी। उसको चैक किया तो थैली में 500, 200 व 100 रुपयों के नोटो की गड्डियां थीं। दोनों गाडिय़ों में कुल नकली नोट/चिल्ड्रन बैंक के नाम से करीब 10 लाख रुपए, भारतीय बच्चों का बैक चूर्ण वाले और असली 57900 रुपए नगद मिले। मौके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे पहले भी करीब 15 वारदातों के जरिए 50 लाख की ठगी कर चुके हैं। वे पंजाब और हरियाणा में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले लोगों को नोट दुगना करने का झांसा देते थे।

