बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने बाइक में लगा दी आग!

बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने बाइक में लगा दी आग!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । देश में बढती महंगाई के खिलाफ आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की ओर से अलग अलग प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं जहां कांग्रेस ने दुपहिया वाहन व सिलेण्डर को माला पहनाकर विरोध जताया तो की एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट के सामने बाइक को आग लगाकर रोष जताया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुन्दर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डूंगर महाविद्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुन्दर बेरड़ ने कहा कि बढ़ती महंगाई से गरीब व युवा वर्ग पर खासा प्रभाव पड़ा है।शहर जिला कांग्रेस ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पेट्रोल-डीज़ल के दामों मे अनवरत वृद्धि ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से हर वर्ग परेशान है। गहलोत ने कहा की पिछले 4 दिनों से कांग्रेस का पूरे भारत सहित राजस्थान में भी बढती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।जिला कांग्रेस ने मोटर बाइक व गैस सिलेंडर को माला पहनाकर उसकी आरती की और केंद्र सरकार के लिखाफ इस बढती मंहगाई के विरोध में नारे लगाये। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारीगण, कांग्रेस महिला कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्षद व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |