
अशुभ संकेत, केईएम रोड से नो पार्किंग जोन हटवाने के मूड में मंत्री कल्ला, अब जनता को जागना ज़रूरी





- संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के अधिकांश लोग नई व्यवस्था के पक्ष में है लेकिन मंत्री डॉक्टर क़ल्ला ईन-मीन-साढ़ा तीन व्यापारियों के पाले में है । ये अशुभ संकेत है। डॉक्टर कल्ला अब KEM रोड से नो पार्किंग जोन हटवाने के मूड में है । अब जनता को जागना होगा, सही के पक्ष में डटकर खड़ा होना पड़ेगा और एक नज़ीर पेश करनी होगी ।
शुभ संकेत है कि हकीकत जानने वालों की तादाद बढ़ रही है। गलत के साथ खड़े नहीं हो रहे हैं। गलत का विरोध करने की यह ताकत आनी चाहिए।
लेकिन मंत्री डॉक्टर क़ल्ला ग़लत के विरोध में क्यों खड़े हो रहे है , यह जनता को समझना होगा । ईन-मीन-साढ़ा तीन व्यापारियों का डॉक्टर क़ल्ला क्यों पक्ष ले रहे है , आख़िर क्या वजह है , बैकफ़ुट पर क्यों आए, यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
यह स्वार्थ ! डॉक्टर क़ल्ला आए बैकफ़ुट पर
डॉ.कल्ला से जब नई ट्रैफिक, पार्किंग व्यवस्था के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा की व्यापारियों को नो पार्किंग से बहुत परेशानी हो रही है, प्रशासन से इस संबंध में मैंने बात की है । व्यापारी चाहते है ग्राहकों को दुकान के आगे पार्किंग की छूट मिले, ग्राहकों को तंग न करें । उन्होंने कहा है कि प्रशासन को कहा है दुकान के आगे 5 फुट ग्राहकों के लिए छोड़े। बता दें कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की पहल ने दिलाई थी KEM रोड पर लगने वाले जाम से निजात । बीकानेर की आम जनता ने भी आयुक्त की पहल को सराहा था ।
