
बीकानेर/ पैसों के लेन देन को लेकर युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पेसों के लेन-देन को लेकर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक ने नामजद आरोपी के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 17 अप्रैल की रात्रि 8 बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच सउनि सुरेशसिंह करेंगे।
यह है पूरा मामला
परिवादी कृष पुत्र मनोज बिश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी उड़सर पीएस जसरासर हाल वार्ड नंर 30 लालुजी खेड़ी नोखा ने दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि हनी उर्फ हड़मान पुत्र किशनाराम मेघवाल निवासी नोखा ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी द्वारा पैसे के लेन-देने को लेकर रास्ता रोककर उसे साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


