बीकानेर में जल संकट की आशंका, पानी चोरी पर प्रशासन सख्त, संभागीय आयुक्त ने मांगी चप्पे चप्पे की रिपोर्ट - Khulasa Online बीकानेर में जल संकट की आशंका, पानी चोरी पर प्रशासन सख्त, संभागीय आयुक्त ने मांगी चप्पे चप्पे की रिपोर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में जल संकट की आशंका, पानी चोरी पर प्रशासन सख्त, संभागीय आयुक्त ने मांगी चप्पे चप्पे की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर।

इंदिरा गांधी नहर में बंदी के चलते पानी चोरी के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। अब संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से चप्पे चप्पे का रिकार्ड मांगा है।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि पूर्ण नहरबंदी के दौरान प्रभावी योजना और पारदर्शी तरीके से पेयजल वितरण किया जाए। इस दौरान निचले और दूरस्थ क्षेत्रों पर नियमित नजर रखें तथा इन क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। आमजन को पेयजल को लेकर कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेयजल सप्लाई की स्थिति के बारे में आमजन को अवगत करवाने के निर्देश दिए तथा जिले के सभी जल भंडारण स्त्रोतों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही पानी चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए पुलिस और विभागीय कार्मिकों को मुस्तैदी की रिपोर्ट मांगी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26