
बीकानेर से बुरी खबर- भीषण भिड़ंत में दो की मौत, छाया मातम, शादी समारोह से लौट वक्त हुआ हादसा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर का 32 वर्षीय पवन सुथार पुत्र शंकरलाल सुथार चूरू स्थित चारणों की ढाणी में विवाह समारोह में भाग लेकर लौट रहा था। इस दौरान अपनी एक रिश्तेदार बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय सत्यभामा पत्नी ताराचंद को उनके घर सीकर छोड़ते हुए जयपुर के लिये रवाना हुआ कि दुधवा खारा के पास पवन की कार से एक ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें कार में सवार दो जनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मोमासर में शंकरलाल सुथार के परिवार में मातम छा गया।

