राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान - Khulasa Online  राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान - Khulasa Online

 राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान

“RAS मुख्य परीक्षा तय समय पर होगी” मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया स्पष्ट, कहा,”परीक्षा स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं, सभी भर्तियां निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता…

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  RAS मुख्य परीक्षा तय समयानुसार इस महीने की 25 और 26 फरवरी को ही आयोजित करवाई जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया है। गहलोत ने कहा कि राज्य में सभी भर्तियां तय वक्त और शेड्यूल के हिसाब से करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए आरएएस मेंस परीक्षा के शेड्यूल में कोई परिवर्तन किसी भी सूरत में नही किया जाएगा। गौरतलब है कि कई अभ्यर्थी, छात्र संगठन आरएएस मेंस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़वाना चाहते थे,पाठ्यक्रम में बदलाव का हवाला देकर अभ्यर्थियों के द्वारा कम समय मिलने के कारण आरएएस मेंस की तारीखों में चेंज की मांग हो रही थी,जिसे सीएम ने नकार कर तस्वीर साफ करते हुए कह दिया है कि एग्जाम इसी माह की 25 और 26 फरवरी को ही होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26