पत्रकार मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार, यह लगी धाराएं, कल न्यायालय में पेश - Khulasa Online पत्रकार मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार, यह लगी धाराएं, कल न्यायालय में पेश - Khulasa Online

पत्रकार मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार, यह लगी धाराएं, कल न्यायालय में पेश

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार रात पत्रकार अशोक पारीक के साथ घुमचक्कर पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 5 जनो को जानलेवा हमला करने में गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पांचों आरोपियों को मामले में राउंडअप पर लिया गया था और मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज सोमवार को इन पांचों आरोपियों को मुकदमे की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित रहे कि इस मामले में कस्बे के मौजिज नागरिक एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए आंदोलन कर रहें है। रविवार को हुई वार्ता में प्रशासन ने अपने वादे के अनुरूप पांच बजे से पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि धारा 143, 323, 341, 307 में दर्ज एफआईआर में नामजद पांचो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। शिवराण ने बताया कि मामले में 22 वर्षीय युवक बलवीरसिंह पुत्र नवलसिंह निवासी पुन्दलसर, 29 वर्षीय मनोहरसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी बिग्गाए 28 वर्षीय कानाराम पुत्र हरिराम जाट निवासी सांडवा, 21 वर्षीय तेजपाल पुत्र पांचुराम नायक निवासी तोलियासर, 32 वर्षीय बाबूसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी रतनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता देवें इस संबंध में आंदोलनकारियों की आज सुबह गांधी पार्क में सभा आयोजित की गई थी और शाम 5 बजे एसडीएम कार्यालय में दूसरी वार्ता होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26