Gold Silver

बीकानेर : टोलकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मुकदमा दर्ज

– लूणकरणसर थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूकरणसर स्थित एनएच 62 हरियासर टॉल प्लाजा पर आज सुबह टोलकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर ऑफिस में तोडफ़ोड़ की और कम्प्यूटर भी तोड़ दिया। इस संबंध में टॉल प्लाजा के मैनेजर ने लूणकरणसर थाने में दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मैनेजर अखिलेश कुमार पुत्र प्रेमचंद ने दर्ज कराये मामले में बताया कि पालाराम व कालूराम जबरदस्ती करके बस को आगे निकाला गया जिस पर आगे तैनात टॉल कर्मचारी ने बैरियर लगाया तो बस में सवार सवारियों ने टॉल कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

साथ ही नामजद आरोपी व बस में सवारियों ने ऑफिस में तोडफ़ोड़ की व कम्प्यूटर तोड़ दिया। उक्त मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई अमराराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26