बीकानेर : रुपए डालने के बहाने पूछे ओटीपी नंबर, फिर खाते से उड़ा लिए लाखों रुपए, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online बीकानेर : रुपए डालने के बहाने पूछे ओटीपी नंबर, फिर खाते से उड़ा लिए लाखों रुपए, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online

बीकानेर : रुपए डालने के बहाने पूछे ओटीपी नंबर, फिर खाते से उड़ा लिए लाखों रुपए, जानिए पूरा मामला

– कोटगेट थाने का मामला
खुलासा न्यूस़, बीकानेर। रुपए डालने के बहाने बैंक खाते के ओटीपी नंबर पूछकर खाते से रकम उड़ाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने कोटगेट थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी मुन्नीराम जाट पुत्र आसाराम जाट उम्र 24 निवासी करमीसर ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मैंने पीएनबी एटीएम समता नगर से 5000 रुूपए निकाले थे।

उक्त रूपए मेरे खाते से कट गये लेकिन मुझे नहीं मिले जिसकी शिकायत मैंने पीएनबी ब्रांच की तो ब्रांच से मुझे टोल फ्री नंबर दिये जिस पर बात की फिर 23 अगस्त मेरे पास एक अज्ञात ने फोन कर 5000 रुपए डालने के बहाने मुझसे 22 बार ओटीपी नंबर पूछकर खाते से कुल 406895 रुपए निकाल लिए। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उपनिरीक्षक कन्हैयालाल को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26