बीकानेर में रामेश्वर डूडी खेमे में क्यों मची है खलबली, आप भी जानिए - Khulasa Online बीकानेर में रामेश्वर डूडी खेमे में क्यों मची है खलबली, आप भी जानिए - Khulasa Online

बीकानेर में रामेश्वर डूडी खेमे में क्यों मची है खलबली, आप भी जानिए

बीकानेर। हरियाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों द्वारा रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का बयान डूडी खेमे में खलबली मचा चुका है, लेकिन राज्य सरकारी द्वारा अभी तक डूडी समर्थकों की मांगे मानना तो दूर कोई कार्रवाई ही नहीं की गई है। डूडी के समर्थकों ने आज भी अलग-अलग कार्यक्रम किए तथा ज्ञापन दिए। इसी क्रम में बीकानेर बार एसोसियेशन के सदस्यगणों ने भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर जी डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा व उन्हें उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया करवाने के सम्बंध में जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को प्रात: 11:00 बजे ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला बार एसोसियेशन अध्यक्ष मुमताज अली भाटी, कुलदीप शर्मा, रिछपाल विश्नोई, किशन साँखला, सुमेरदान बिठू, विमल जेदिया, गणेशदान, मुराद अली, चम्पालाल देशप्रेमी, मुराद अली, शंकरलाल झोरड़, लेखराम घत्तरपाल, नवनीत नारायण व्यास, संजय रामावत, हरीश रामावत, हरीश तँवर, मनीराम कासनीया, तोलाराम भादू, मिलाप घतरवाल, मुखराम कूकणा, ओम प्रकाश जाखड़, श्री कृष्ण सींवर, विजय कुमार मेहता, मनीराम विश्नोई, प्रहलाद जाखड़ शामिल रहे।
वहीं सर्व समाज व सर्व दलीय संघर्ष समिति के बैनर तले आज प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद के मार्फत राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर जी डूडी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने, सम्पूर्ण अपराधिक षडयंत्र की राजस्थान एस ओ जी से जाँच करवाने तथा इस मामले में गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय अपराधियों के विरूद्ध चल रहे मामलों की पैरवी ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत करवाने की माँग की गई है।

प्रतिनिधि मंडल में शशिकांत शर्मा, हेमन्त सिंह यादव,सहीराम दुसाद, नथमल उपाध्याय, मोहनदान चारण, सुरेन्द्र सिंह कस्वाँ, आन्नदसिंह सोढ़ा, हरीशंकर नायक, प्रहलाद सिंह मार्शल,जावेद पडिहार, आम्बाराम ईणखिया, प्रभुदयाल गोदारा, कालू सियाग, करण पूनिया, देहात काँग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत यूथ काँग्रेस अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग, रामनारायण ज्याणी आदि शामिल रहे। तो वहीं विभिन्न छात्र संघों तथा छैन्प् कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ, वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, खेल कूद प्रकोष्ठ महासचिव एवं बीकानेर जिले के समस्त महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधियों ने मीटिंग का आयोजन कर 16 व 23 तारीख के प्रस्तावित आन्दोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन की घोषणा की तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।

विभिन्न छात्र संघों के प्रतिनिधियों में सुरेन्द्र सिंह कस्वाँ, शिवराज गोदारा, मदन कस्वाँ,श्री किशन गोदारा, भवानी पाईवाल, तोलाराम सियाग, सुन्दर बैरड़, भीमसेन खिलेरी, रवि जान्दू, डॉ. श्याम सुन्दर सियाग, डॉ. मनोज चौधरी, सोनवीर सिंह सियाणा, जितेन्द्र सिंह सेवड़ा सुनील सारस्वत, भँवरलाल कूकणा, केवलाराम मूण्ड, छेलूसिंह, लालचन्द सींवर, अरूण थोरी, रविन्द्र गोदारा, हेमन्त सुथार, बलराम छींपा इत्यादि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26