बेअसर रहा बीकानेर बंद,व्यापार संगठन की फूट का असर,देखे विडियो - Khulasa Online बेअसर रहा बीकानेर बंद,व्यापार संगठन की फूट का असर,देखे विडियो - Khulasa Online

बेअसर रहा बीकानेर बंद,व्यापार संगठन की फूट का असर,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जीएसटी रिटर्न की तमाम पेचीदगियों के विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के भारत बंद के आह्वान पर बीकानेर बंद बेअसर रहा। बल्कि ज्यादा असर तो व्यापारिक संगठनों की फूट का देखने को मिला। हालात यह रहे कि महज केईएम रोड से प्रेम जी पाईट तक की दुकानें ही इस बंद में शामिल रही। कहने को तो बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल और 140 व्यापारिक संगठनों ने बंद का समर्थन का दावा किया। लेकिन मंजर यह रहा कि इन संगठनों की एकरूपता कही देखने को नहीं मिली। शहर के अनेक मार्केट खुले नजर आएं।हालांकि इस नाकामी के बाद व्यापारी इसको स्वेच्छा से बंद कर अपना पल्ला झाड़ रहे है।
दो पाटन के बीच पिसते व्यापारी
बीकानेर के व्यापारियों के हालात तो दो पाटन के बीच पिसने वाले है। जिसके चलते उनकी जायज आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के दो संगठन होने के कारण अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलापा जा रहा है। ऐसे में अन्य व्यवसायिक संगठनों का कोई अस्तित्व ही नजर नहीं आ रहा है। व्यापारियों में रोष है कि दोनों व्यापार मंडलों द्वारा व्यापारिक हितों के लिये काम नहीं करने से जिले में व्यापारियों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में कई जगह इक्कठा हुए व्यापारी असली संगठन को लेकर भी चर्चा करते नजर आएं।
इन इलाकों में खुले दिखे प्रतिष्ठान
जीएसटी रिटर्न की तमाम पेचीदगियों के विरोध में भारत बंद के आह्वान का महज मुख्य मार्ग केईएम रोड को छोड़कर ऐसा कोई मार्केट नहीं था। जो पूर्णतया बंद रहा हो। जब खुलासा की टीम ने व्यापारियों से बातचीत की तो उनका कहना था कि किसी भी संगठन ने उनसे संपर्क नहीं किया। स्थिति यह रही कि जो इस बंद के अगवा है,उनके क्षेत्रों में ही दुकानें खुली रही और बंद करवाने वाले जिम्मेदार उनको बंद करने के लिये कह तक नहीं पाएं। जिसके चलते जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर,जोशीवाड़ा ,माडर्न मार्केट ,स्टेशन रोड ,मोहता चौक ,दाउजी रोड,गंगानगर ,गंगाशहर ,भीनासर ,जेएनवीसी ,पवनपुरी ,पुरानी गजनेर रोड,चौखूंटी रोड  सहित अनेक जगहों पर दुकानें खुली रही। इनको बंद करवाने के लिये भी चुनिंदा व्यापारियों की टीम सफल नहीं हो पाई।
व्यापारियों का आरोप
उधर बीकानेर इलेक्ट्रिक टे्रड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका ने आरोप लगाया है कि बंद से पूर्व किसी भी संगठन के पदाधिकारियों से व्यापार मंडल ने वार्ता करनी उचित नहीं समझी। अगर वास्तव में बीकानेर बंद करना था तो सभी व्यापारिक संगठनों के प्रमुख को बुलाकर वार्ता करनी चाहिए थी। ऐसा लगता है कि यह संगठन अब व्यापारिक संगठन नहीं बल्कि पापड़ संगठन हो गया है।

https://youtu.be/iWIpReu5d-U

 

https://youtu.be/ADK6YXwHpHk

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26