
बीकानेर पुलिस फिर रही पीछे, किसी को नहीं किया क्वारेंटाइन, आईजी ने दिए थे निर्देश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन हमेशा की तरह आज भी बीकानेर पुलिस पीछे रही। पुलिस ने यहां किसी को भी क्वारेंटाइन नहीं किया । जबकि हजारों की संख्या में लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आए। बता दें कि हनुमानगढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ सीज व क्वॉरन्टाइन की कार्रवाईयां की। जिले भर में 122 वाहन सीज कर लिए गए। वहीं हनुमानगढ़ पुलिस ने 31 व्यक्तियों को पकड़ पकड़ कर क्वॉरन्टाइन कर दिया गया।
जिला पुलिस के अनुसार ये सभी 31 व्यक्ति बिना किसी आवश्यक काम के बाहर घूम रहे थे। इस पर नियमानुसार इन्हें क्वॉरन्टाइन कर दिया गया है। वहीं बिना किसी आवश्यक काम के बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के वाहन सीज कर दिए गए। इनके खिलाफ एमवी एक्ट व महामारी अधिनियम में भी कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि 17 मई तक बीकानेर सहित प्रदेश में सख्ती के निर्देश हैं। कोरोना की प्रचंडता को कम करने के लिए पुलिस वाहन सीज करेगी। वहीं घूमने वालों को क्वॉरन्टाइन भी कर देगी।


