CM बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह, हम केंद्र से ऑक्सीजन की भीख मांग रहे हैं - Khulasa Online CM बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह, हम केंद्र से ऑक्सीजन की भीख मांग रहे हैं - Khulasa Online

CM बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह, हम केंद्र से ऑक्सीजन की भीख मांग रहे हैं

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राजस्थान में ऑक्सीजन संकट गहराने लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह होते जा रहे हैं। ऑक्सीजन की मांग इतनी हो गई है कि हम केंद्र से इसकी भीख मांग रहे हैं। मैंने आज ही अमित शाह से बात की है। मैंने अजीत डोभाल, पीएम के प्रमुख सचिव मिस्टर मिश्र से लेकर किसी को नहीं छोड़ा। सबसे ऑक्सीजन और दवाओं के लिए बात की है। कई लोगों से रोज बात कर रहा हूं। गहलोत कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के स्थापना दिवस पर आयोजित वर्चुअल समारोह में बोल रहे थे।

गहलोत ने कहा- हम ऑक्सीजन और दवाओं के साथ केंद्र से क्रायोजेनिक टैंकर की भीख मांग रहे हैं। आज अमित शाह ने कहा कि राजस्थान को 5 टैंकर अलॉट कर रहा हूं। अब आप हालात का अंदाजा लगा सकते हैं। देश में 5 ऑक्सीजन टैंकर के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से बात करनी पड़ रही है और उस स्तर पर टैंकर अलॉट हो रहे हैं। हम राजस्थान में कोरोना के आंकड़े छिपाते नहीं हैं। कई राज्य छिपाते होंगे। कर्नाटक में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन बंद होने से 24 लोगों की मौत हो गई। हमने केंद्र में दवाओं और ऑक्सीजन की कमी पर अपने 3 मंत्रियों को दिल्ली भेजा था। हम लगातार हर संभव कोशिश कर रहे हैं। सरकार किसी स्तर पर कोई कमी नहीं रख रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26