Gold Silver

बीकानेर/ शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, पीहर पक्ष का आरोप- बेटी को मारकर फंदे से लटकाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के जैसा गांव की एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव को फंदे से उतारकर लूणकरणसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। आज यानि शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया।

पीहर पक्ष ने मौके पर पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने हत्या करके शव को लटकाया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है।

मौके से कई फिंगर प्रिंट व अन्य सामान जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उर्मिला (23) पत्नी जयनारायण ने गुरुवार करीब चार बजे बाद घर के कमरे में पंखे से फंदा लटकी मिली। पड़ोसी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। स्वरूपदेसर नाल से महिला के पीहर पक्ष के लोगो को सूचना दी गई। साथ ही देर रात को पहुंचे मृतका के पिता उदाराम व बुधराम ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो वर्ष पहले ही बेटी की शादी की थी।

एक वर्ष पहले मुकलावा करने के बाद ससुराल आना-जाना शुरू किया। पति जयनारायण, ससुर मनीराम व सास सीमा देवी दहेज कम देने को लेकर बेटी को तंग परेशान करने लगे। हमने 32 हजार रुपए और दिए थे। ताकि बेटी का घर बस सके, लेकिन आरोपियों ने बेटी को ताने मारकर तंग परेशान करने लगे।

गुरुवार को दिन में बेटी का फोन आया था कि मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की है। हमने हमारे परिवार के लोगों से बातचीत कर बेटी को कहा दो- तीन दिन में आ रहे है। शाम 5 बजे हमारे पास फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों ने हमारी बेटी को मारकर फंदे से लटकाया है। उनके शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही है।

Join Whatsapp 26