
द सेंचुरी गार्डन को लेकर लोगों में उत्साह, आज बीकानेर में होगा इन्वेस्टर मीट का आयोजन






द सेंचुरी गार्डन को लेकर लोगों में उत्साह, आज बीकानेर में होगा इन्वेस्टर मीट का आयोजन
जयपुर। सेंचुरी एस्टेट ग्रुप के ‘द सेंचुरी गार्डन’ प्रोजेक्ट को नागरिकों द्वारा जबरदस्त उत्साह और सपोर्ट मिल रहा है। लॉन्चिंग के बाद से ही इस परियोजना की विशेषताओं ने लोगों को आकर्षित किया है, जिसके चलते प्रोजेक्ट को नागरिकों का अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है और लगातार बुकिंग होने का सिलसिला जारी है। जयपुर शहर की सबसे प्राइम लोकेशन मानसरोवर एक्सटेंशन पर सेंचुरी गार्डन में 1 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैट लग्जरी एसेसरीज के साथ उपलब्ध है। मॉडर्न क्लब हाउस एमेनिटिज वाला यह प्रोजेक्ट मेन एक्प्रेस हाइवे पर है। प्रोजेक्ट एमेनिटी में आपको रेस्टोरेंट, जिम्नेजियम, इंडोर स्विमिंगपूल,EV चार्जिंग पॉइंट, 3 टायर सिक्योरिटी, किड्स प्ले एरिया, पूल टेबल, रूफटॉप योगा डेक, पोडियम गार्डन, टेम्पल, पार्टी लॉन, जॉगिंग पार्क आदि मॉडर्न और लग्जरी लाइफस्टाइल से जुड़ी सारी सुविधाएं मिल जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को बीकानेर में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सभी को इस प्रोजेक्ट के बारें जानकारी दी जाएगी।


