बीकानेर: चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार - Khulasa Online बीकानेर: चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार - Khulasa Online

बीकानेर: चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बन रही एक बिल्डिंग से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में युवक गिरफ्तारी के बाद अब सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया में हुई चोरी के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी का सामान असरफ को बेच दिया था। पुलिस ने असरफ से पूछताछ की तो चोरी का सामान खरीदना बताया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे लोहे की प्लेट्स बरामद की गई है। हालांकि निर्माणाधीन बिल्डिंग से लोहे की प्लेट्स के अलावा तिपाही, लोहे के पाईप, सरिया, बिजली का मीटर, लोहे की जाली, नट-बोल्ट, बिजली के कॉपर वायर भी चोरी हुए थे। पुलिस इनकी बरामदगी करने में लगी है। ये पता लगाया जा रहा है कि अकेले असरफ ने ही सारा सामान खरीदा था या फिर कुछ और कबाड़ी भी चोरी का सामान खरीद रहे हैं। दरअसल, बीकानेर में अनेक कबाड़ी चोरी का सामान सस्ते दामों पर खरीदते हैं और बाद में इन्हें बेच देते हैं। ये चोरी का सामान जब लोगों के घरों में लग जाता है तो इसका पता ही नहीं चलता। पहले भी कई कबाड़ियों को चोरी का सामान खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26