
भाजपा पर सचिन पायलट का तंज, सीएम गहलोत से मतभेद पर कहीं बड़ी बात







कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य सचिन पायलट ने कहा राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है। भाजपा सिर्फ मुख्यमंत्री चेहरे के फेर में उलझ कर रह गई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में दो दशक से अधिक समय से चल रहा सरकार रिपीट नहीं होने का रिवाज टूटने वाला है। सचिन पायलट ने यह बातें सोमवार को हैदराबाद के नामपल्ली में जनसंपर्क के दौरान पत्रकार वार्ता में कही। सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस में सभी नेता अपनी बात रखते हैं और उस पर चर्चा कर निर्णय करते हैं। केंद्र में भाजपा की 9 साल से अधिक समय से चल रही सरकार पूरी तरह फेल है। सचिन पायलट ने आगे कहा महंगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं पर केंद्र का कोई जवाब नहीं आता है। सीएम अशोक गहलोत से मतभेद के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा हमारे विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मेरा लक्ष्य सरकार रिपीट कराने का है। राजस्थान में हमारी सरकार और पार्टी ने मिलकर काम किया है।
