मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश - Khulasa Online मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश - Khulasa Online

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बने मानसूनी सिस्टम के कारण झमाझम बरसात हो रही है। हाड़ौती, वागड़ के साथ मारवाड़ के भी कुछ जिलों में कई दिन से भारी बरसात का दौर जारी है। पाली के सादड़ी में 207 मिमी बरसात हुई। वहीं जालोर में शाम 5.30 बजे तक 95.5 मिमी बरसात हुई। जवाई बांध के छह गेटों से 3,528 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इधर, हाड़ौती व मध्यप्रदेश में भारी बारिश से चम्बल के बांधों में पानी की जोरदार आवक हो रही है। सोमवार को कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर 1 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। प्रशासन ने शाम 7 बजे बाद कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी निकासी को लेकर भी अलर्ट जारी किया और निचली बस्तियों में मुनादी करवा दी। कोटा शहर में चम्बल की यासतकालीन एलिया भी बच गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले तीन घंटे के लिए सिरोही, जालोर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, बीकानेर, बाड़मेर जिलों में हलकी से मध्यम बारिश होने की सम्भावना जताई है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26