बीकानेर/ मौसम विभाग का आंधी का अलर्ट फेल, अब आगे क्या?

बीकानेर/ मौसम विभाग का आंधी का अलर्ट फेल, अब आगे क्या?

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  मौसम विभाग ने बीकानेर चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर समेत कई जगह धूलभरी आंधी चलने और बादल छाने का अलर्ट जारी किया था, लेकिन ये अलर्ट फेल हो गया। इस अलर्ट के उलट आज इन शहरों में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए। चूरू में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, धौलपुर में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा। चूरू, धौलपुर के अलावा करौली में भी गर्मी से लोग परेशान रहे। यहां दिन में पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने बुधवार को राज्य में अधिकांश शहरों में मंगलवार की तरह का ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। हालांकि सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर समेत उत्तर-पश्चिमी बेल्ट में धूलभरी आंधी चलने की फिर चेतावनी जारी की है। इन एरिया में मौसम विभाग ने 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने और कहीं-कहीं आसमान में हल्के बादल छाने का अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |