SDM कोर्ट के सामने बुजुर्ग का सुसाइड अटेम्प्ट, ये लिखा सुसाइड नोट में - Khulasa Online SDM कोर्ट के सामने बुजुर्ग का सुसाइड अटेम्प्ट, ये लिखा सुसाइड नोट में - Khulasa Online

SDM कोर्ट के सामने बुजुर्ग का सुसाइड अटेम्प्ट, ये लिखा सुसाइड नोट में

डीडवाना (नागौर) जिले के डीडवाना शहर स्थित SDM कोर्ट के बाहर मंगलवार सुबह बुजुर्ग ने जहर खा लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। SDM कार्तिकेय मीणा सहित वहां खड़े लोगों ने तुरंत ही उसे डीडवाना हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है।

 

बुजुर्ग के पास मिले सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने एक साहूकार भूमाफिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 6 महीने पहले उसने साहूकार से अपनी जमीन गिरवी रखकर 3 लाख रुपए उधार लिए थे। उसने पूरी रकम लौटा दी। इसके बावजूद साहूकार उसे जमीन के कागज और स्टाम्प नहीं लौटा रहा है। उसकी शिकायत कि भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इससे परेशान होकर वो अपनी जान दे रहा है।

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कायथाबासनी निवासी तुलछाराम पुत्र रामूराम (72) ने मंगलवार सुबह डीडवाना स्थित SDM कोर्ट के बाहर जहर खाकर जान देने के प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उसे डीडवाना हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स बुजुर्ग का इलाज जारी रखे है। तुलछाराम के पास मिले एक कागज में उसने भागूराम पुत्र किशनाराम निवासी कायथा बासनी पर गंभीर आरोप लगाए है। जांच की जा रही है।

 

 

ये लिखा सुसाइड नोट में
कायथाबासनी निवासी तुलछाराम के पास मिले नोट में उसने लिखा कि उसने भागूराम पुत्र किशनाराम निवासी कायथा बासनी से 6 महीने पहले 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जो उसने वापस लौटा दिए थे। इस दौरान उसकी जमीन का स्टाम्प भागूराम के पास रह गया। जो वो अब उसे नहीं लौटा रहा है। भागूराम उसकी जमीन हड़पने का दबाव बना रहा है इसलिए वो सुसाइड करना चाहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26