नौ दम्पतियों ने पीबीएम में मेडिसिन आईसीयू.ाा को करवाया सुसज्जित - Khulasa Online नौ दम्पतियों ने पीबीएम में मेडिसिन आईसीयू.ाा को करवाया सुसज्जित - Khulasa Online

नौ दम्पतियों ने पीबीएम में मेडिसिन आईसीयू.ाा को करवाया सुसज्जित

बीकानेर. रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन आईसीयू.ाा का सुसज्जितकरण करवा कर लोकार्पण किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिद्धिमान शाह की पत्नी रोमी शाह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी व पूर्व अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा किया गया। अध्यक्ष महनोत ने बताया कि आईसीयू.ाा में संचालित होने वाले सभी उपकरण व ऑक्सीजन लाइनए एयरकंडीशन व आवश्यक सुविधाओं के साथ सुसज्जित कर लोकार्पित किया गया है। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। लोकार्पण अवसर पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा निरन्तर सेवा कार्य किए जा रहे हैं साथ ही नौ दम्पतियों द्वारा इस मेडिसिन आईसीयू.ाा के सुसज्जितकरण में सहयोग करना बेहद सराहनीय कार्य है। क्लब प्रोजेक्ट प्रभारी रमेश भाटी ने बताया कि लोकार्पण अवसर पर पीबीएम अस्पताल में आरओ सहित ठंडे पानी की मशीन लगाने की भी घोषणा की गई। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि पीड़ितजनों के लिए किया गया सेवा कार्य पुण्यदायी होता है। लोकार्पण अवसर पर गौरीशंकर सोमानी, नवरत्न अग्रवाल, सुरेश राठी, शशि बिहानी, महेन्द्र साध, गुलाब सोनी, राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, टेकचन्द यादव, भगवतीप्रसाद गौड़, पंकज गहलोत, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, आनन्द सोनी व लक्की पंवार आदि की सहभागिता रही।

इन नौ भामाशाहों का रहा सहयोग
क्लब के सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से धनराज.सुमन सेठिया, गौतम.शर्मिला चौपड़ा, जितेन्द्र.सुनीता डाकलिया, मदन.शिल्पा मरोठी, मनोज.स्नेहलता बैद, मेघराज.लता बोथरा, सुनील.शशि महनोत, सुरेन्द्र.बनीता डागा, सुरेन्द्र.संगीता सामसुखा ने उक्त मेडिसिन आईसीयू.ाा का सुसज्जित करवाने में योगदान रहा। रामावत ने बताया कि उक्त नौ दम्पतियों ने इस वृहद सेवा कार्य में भागीदारी निभाकर समाज को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सौगात प्रदान की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26