बीकानेर से खबर- ग्रामसेवक ने महिला को निकाली गालियां, 20 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर से खबर- ग्रामसेवक ने महिला को निकाली गालियां, 20 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने पूगल थाने में ग्राम सेवक इन्द्रदान, गोरधनदान, प्रकाशदान, प्रवीणदान, भंवरदान, भूरदान, मोडदान, गोविंददान,शंकारदान,मघदान,रमेशदान,भीमदान, सागरदान,वेणीदान,सामलदान,जूझदान,सीता कंवर,जोमो कंवर,कंचन कंवर,शंकरदान अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पूगल थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ग्राम सेवक सहित अन्य आरोपी उसके घर पर आए। आरोपियों ने आते ही परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी के परिजनों ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी आग बबूला हो गया और बदतमीजी करते हुए स्त्रीलज्जा भंग की। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान आरोपियों ने घर से सामान,नकदी और जेवरात भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |