रीट परीक्षा के दौरान नेट को लेकर आ गई बड़ी खबर - Khulasa Online रीट परीक्षा के दौरान नेट को लेकर आ गई बड़ी खबर - Khulasa Online

रीट परीक्षा के दौरान नेट को लेकर आ गई बड़ी खबर

जयपुर। 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन को लेकर बड़ी खबर आई है. परीक्षा के दिन 26 सितंबर को जयपुर में सुबह से लेकर शाम तक इंटरनेट बंद रहेगा. परीक्षा से जुड़ी अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद रखने का फैसला किया है. ऐसे में अब इंटरनेट बंद को लेकर सोशल मीडिया पर चल कंफ्यूजन दूर हो गया है.
आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई जिससे की किसी भी प्रकार की धांधली भर्ती परीक्षा में ना हो सके. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अभ्यर्थियों संख्या को देखते हुए सभी से सहयोग करने की अपील की है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 26 सिंतबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में 16.51 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह प्रदेश की अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का इंतजाम किया है. अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है ऐसे में सभी के सहयोग की जरूरत है.
प्रशासन एवं अभ्यर्थियों का सहयोग करें:
उन्होंने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन से अपील करता हूं कि व्यवस्था बनाने में प्रशासन एवं अभ्यर्थियों का सहयोग करें. दूसरे स्थानों से आए अभ्यर्थियों को रुकने, खाने आदि में यथासंभव मदद करें. कोई भी अफवाह ना फैलायें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस परीक्षा का सफल आयोजन हम सभी की जिम्मेदारी है.
राज्य सरकार ने परीक्षा में रेस्मा लागू की:
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने परीक्षा में रेस्मा लागू की है. ऐसे में अब परीक्षा से जुड़े कर्माचरियों, संस्थाओं में हड़ताल पर रोक रहेगी. रेस्मा लागू होने के बाद अब कर्मचारी, संस्थाएं हड़ताल नहीं कर पाएंगे और ना ही ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद रीट पर 20 से 30 सितंबर तक रेस्मा लगाया गया है.
परीक्षा केंद्र 24 घंटे सशस्त्र बलों की निगरानी में रहेंगे:
इसके साथ ही परीक्षा केंद्र 24 घंटे सशस्त्र बलों की निगरानी में रहेंगे. पेपर, ह्ररूक्र शीट लाने ले जाने का कार्य सुरक्षाबलो की निगरानी में होगा. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल, फ्लाइंग स्क्वॉड की भी तैनाती रहेगी. ब्लूटूथ डिवाइस के इस्तेमाल पर कंट्रोल की कार्य योजना बनेगी. गृह विभाग ने भी डीजीपी को परीक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26