इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, प्रदेश के 14 लाख लाभान्वितों के खाते में पहुंचे इतने करोड़ - Khulasa Online इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, प्रदेश के 14 लाख लाभान्वितों के खाते में पहुंचे इतने करोड़ - Khulasa Online

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, प्रदेश के 14 लाख लाभान्वितों के खाते में पहुंचे इतने करोड़

 

बीकानेर। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश के 14 लाख लाभान्वितों के खाते में 60 करोड़ रुपए हस्तांतरित हुए, इसमें बीकानेर जिले के 54 हजार 626 लोग लाभांवित हुए। सोमवार को रविन्द्र रंगमंच में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लाभान्वितों के खाते में राशि हस्तांतरित की। लाभार्थी उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर की दो लाभार्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने रईसा और रशीदा बानो से बातचीत की।

रईसा ने राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों को गरीबों के लिए लाभदायक बताया। उसने कहा कि शिविर में आसानी से उसका पंजीकरण हुआ और उसे छह योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। गैस सब्सिडी योजना इनमें एक है। उन्होंने बताया कि पांच सौ रुपये में सिलेण्डर मिलने से पैसों की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने रईसा के पति की आजीविका के साधन के बारे में भी जानकारी भी ली। वहीं रशीदा बानो ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान कहा कि पहले गैस सिलेण्डर के लिए 1120 रुपये की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होता था। अब यह सिर्फ पांच सौ रुपये में मिलेगा, इससे बचत होगी। उसने बताया कि महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण करवाने पर उसे छह योजनाओं का लाभ मिला। इससे महंगाई के दौर में उसके परिवार का बजट नहीं बिगड़ेगा।

इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजस्थान देशभर का पहला ऐसा राज्य है जहां 76 लाख परिवारों को रसोई गैस सिलेण्डर सिर्फ पांच सौ रुपये में मिलेगा। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी देशनोक से लाभार्थी उत्सव में जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों प्रदेशवासियों के जीवन में राहत की खुशी लौटाई है। कार्यक्रम में केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिया उर रहमान, गजेंद्र सिंह साखला, मकसूद अहमद, सुनीता गौड़, आनंद जोशी, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, अनवर अजमेरी, राहुल जादूसंगत, अकरम अली, राय सिंह गोदारा, जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, भागूराम महला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26