बीकानेर/ सार्वजनिक उपयोगार्थ कार्यों के लिए राजस्व विभाग की भूमि का निःशुल्क आवंटन

बीकानेर/ सार्वजनिक उपयोगार्थ कार्यों के लिए राजस्व विभाग की भूमि का निःशुल्क आवंटन

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सार्वजनिक उपयोग के 12 कार्यों के लिए राजस्व विभाग की भूमि का निःशुल्क आवंटन किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र रावासर के लिए करणीसर बास में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालमदेसर के लिए लालमदेसर छोटा में, जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत ओवरहैड टंकी निर्माण के लिए पांचू में, ग्राम पंचायत पलाना में आबादी विस्तार के लिए, 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण के लिए नाईयों की बस्ती में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काकड़वाला में, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चकजोड़ एवं नकोदेसर में, पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र रावासर के लिए करणीसर में, राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतोलाई बुर्ज में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखसर एवं साबनिया में भूमि का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक प्रयोजनार्थ के इन कार्यों के लिए भूमि आवंटित होने से बड़ी संख्या में आमजन को लाभ होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |