बीकानेर/ सड़कों पर बरस रही आग, सूरज दिखा रहा आंखें, विभाग ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर/ सड़कों पर बरस रही आग, सूरज दिखा रहा आंखें, विभाग ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर/ सड़कों पर बरस रही आग, सूरज दिखा रहा आंखें, विभाग ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इलाके में वेस्टर्न विंड चलने और पश्चमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) की कमी से हीट वेव के हालात बने हुए हैं। गर्मी बरस रही है। सूरज आंखें दिखा रहा है। सुबह करीब सात बजे से शुरू होने वाला गर्मी का दौर देर शाम तक बना रहता है। इस दौरान सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचाव के तमाम प्रबंध कर रहे हैं  । गर्मी के चलते लोग परेशान है। पिछले कई वर्ष में अप्रैल में कभी इतनी तेज गर्मी नहीं पड़ी है। वेदर एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इस बार गर्मी एवरेज से ज्यादा है।

दिन हो या रात, बीकानेर में गर्मी का असर कम होता ही नहीं है। पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है तो अब रात का पारा भी पच्चीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में सुबह व शाम दोनों वक्त ही गर्मी बीकानेर का पीछा नहीं छोड़ रही है। हालात ये है कि पंखा, कूलर व एसी अब चौबीस घंटे चल रहे हैं।

 

इन शहरों में अगले तीन दिन तेज गर्मी का रेड अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहोगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 10 अप्रैल तक तेज हीटवेव चलने की आशंका जताते हुए यहां के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर शामिल है। 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन 11 अप्रैल बाद मौसम में हल्का बदलाव होने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26