बीकानेर:डिस्पेन्सरी में लगी आग






बीकानेर। शहर के नत्थूसर गेट स्थित 6 नंबर डिस्पेन्सरी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से लगी आग में डिस्पेन्सरी में रखे कुछ कागजात व चिकित्सकीय सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार डिस्पेन्सरी से धुंआ निकलने पर आस पड़ौस के लोगों ने कारण जानने का प्रयास किया तो सामने आया कि डिस्पेसरी के एक कमरे में आग लगी हुई है। तत्काल लोगों ने अपने स्तर पर फायर सिस्टम व पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। जिससे आग पर काबू पा लिया गया। फिर डिस्पेन्सरी के स्टाफ व पुलिस को इस संदर्भ में इतला दी गई।


