बीकानेर : पूर्व प्रधान का एमएमएस वायरल करने का मामला गरमाया, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र - Khulasa Online बीकानेर : पूर्व प्रधान का एमएमएस वायरल करने का मामला गरमाया, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र - Khulasa Online

बीकानेर : पूर्व प्रधान का एमएमएस वायरल करने का मामला गरमाया, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। पूर्व प्रधान का एमएमएस वायरल करने का मामला गरमाया हुआ है। इस संबंध में विधायक बिहारी बिश्नोई ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने पूर्व प्रधान का एमएमएस वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कहा राजनीति का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए, महिला अत्याचारों, उत्पीडऩ पर भी सवाल उठाए।

यह है पूरा मामला
जेएनवीसी थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि महिला जनप्रतिनिधि की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के संबंध में थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर एसओजी को भेजी गई है। मामले की जांच एसओजी करेंगी। पीडि़ता ने बताया कि वह एक राजनीति परिवार से है। उसके परिवार की छवि को धूमिल करने,  चुनाव में हराने के उद्देश्य से राजनीतिक विरोधियों ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह से सांठ-गांठ कर पीडि़ता के नाम से किसी अन्य महिला का अश्लील वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। पीडि़ता ने बताया कि इस वीडियो से उसका कोई वास्ता नहीं है। वीडियो व फोटो को एडिट कर उसका नाम लगाने से उसकी बदनामी के साथ-साथ लज्जा भंग हुई है। पीडि़ता ने बताया कि उसका एडिट फोटो व वीडियो श्रीराम, अनूपगढ़ के 11-12 एनडी निवासी कुलवंत, जलालसर के अथुणा बास निवासी अब्बास शाह, अनूपगढ़ के 22 एपीडी निवासी विष्णु कुमार, अब्दुल मुश्तफा, अनूपगढ़ निवासी अमित कुमार, सवाईसर निवासी हंसराज, सचिन गोदारा, शिवलाल, जयपुर के नानुनगर मुरलीपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार आदि ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26