
बीकानेर : इन दिनों एक खम्बा जो है विवादों के घेरे में , जानिए क्यों





श्रीडूंगरगढ़ । मोमासर बास के वार्ड 10 में बिजली का एक खम्बा इन दिनों विवादों के घेरे में है। 4 दिन से इस पर विवाद चल रहा है और आज वार्ड के नागरिक उपखंड कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देते हुए तुरन्त इसे हटवाने की मांग की। वार्डवासियों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी विभाग के कर्मचारी इसे हटाने के लिए नया विद्युत पोल साथ लेकर आए और बिना बदले, बिना कार्य किए लौट गए। वार्डवासियों ने राजनीति के घटिया स्तर का आरोप लगाया और इसे हटवाने के लिए प्रशासन से न्याय करने की बात कही। वार्डवासियो ने बताया कि मोहम्मद आरिफ छिंपा एवं हुसैन छिंपा के मकान के आगे विद्युत पोल सड़क के बीचोंबीच खड़ा है। इससे सड़क अवरुद्ध है व कोई वाहन गुजरना भी सम्भव नहीं है। वार्डवासियों ने वार्ड के फारुख छिंपा के मकान से रफीक छिंपा के मकान तक पेयजल समस्या का समाधान करने तथा कालूबास व सरकारी अस्पताल से जुड़ी गली से भूमाफियाओं के कब्जे हटाने की मांग कीयुवानेता विवेक माचरा, मोहम्मद ताहिर, पूर्व पार्षद रोशन अली, मोहम्मद हुसैन, ज्यान मोहम्मद, हुसैन छिम्पा, अकरम छिम्पा इरफ़ान छिम्पा आरिफ छिम्पा आदि मौजूद रहे



