
बीकानेर सहित इन जिलों में जहर का प्रवेश, दिल्ली में बैठक, किसकी लापरवाही से हुआ ये ?





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू बीकानेर, नागौर के लगभग दो करोड़ लोगों द्वारा इंदिरा गांधी नहर का पानी पेजयल के रूप में काम लिया जाता है। इंदिरा गांधी नहर अब थार के लोगों के लिए कोरोना से भी बड़ा खतरा बन गई है। पंजाब से जहर आ रहा है। पंजाब से आ रहे दूषित पानी को लेकर आज दिल्ली में बैठक हुई। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के साथ यह बैठक हुई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद निहालचंद, और बीकानेर संभाग के सांसद भी मौजूद रह।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पंजाब और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार की हठधर्मिता व राजस्थान सरकार की लापरवाही से पश्चिमी राजस्थान में जहर आ रहा है। साथ ही कहा कि 15 दिन में फिर से स्थिति का रिव्यू करेंगे।

