
बीकानेर- सोशल मीडिया पर विदेशी महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, गंवा बैठा 79 लाख रूपए





खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। सोशल मीडिया पर विदेशी महिला से दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक 79 लाख रूपए गंवा बैठा। केसरीसिंहपुरा का रहने वाले एक युवक को महिला ने पौंड भेजने का लालच दिया। साथ ही विदेश बुलाकर काम करने का भी लालच दिया। इस मामले को लेकर एसपी राजन दुष्यंत ने गंभीरता दिखाई है और श्रीकरणपुर सीआई आलोक सिंह को मामले की जांच सौंपी है।

