बीकानेर : डिडेल की हठधर्मिता, मौत के मुंह में बच्चे, अब भगवान आप ही बचाइए... - Khulasa Online बीकानेर : डिडेल की हठधर्मिता, मौत के मुंह में बच्चे, अब भगवान आप ही बचाइए... - Khulasa Online

बीकानेर : डिडेल की हठधर्मिता, मौत के मुंह में बच्चे, अब भगवान आप ही बचाइए…

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल की हठधर्मिता के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बेगू जिला चितौड़गढ़ में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जारी है। बीकानेर से गए बच्चे मौत के मुंह में है। जिस स्कूल में बच्चियां ठहरी हुई है वहां के स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल में ठहरना जोखिम भरा है। कभी भी किसी भी वक्त बाढ़ का पानी आ सकता है। ऐसे में बीकानेर से गए बच्चियों की जान खतरे में बनी हुई है। हे भगवान अब आप ही बच्चियों की रक्षा करें.. ऐसी ही कुछ दुआ बीकानेरवासी कर रहे है।

ऐसी क्या है मजबूरी
यह समझ से परे है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल टूर्नामेंट को जारी रख रहे है। बच्चों की जान से ज्यादा टूर्नामेंट जरूरी है । अगर किसी भी प्रकार का कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल होंगे।

आखिर क्यों मौन है डिडेल
बीकानेर से गए बच्चों के परिजनों ने शिक्षा निदेशक डिडेल को फोन कर स्थिति के बारे में बताया फिर भी डिडेल इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। आखिर जिम्मेदार गैर जिम्मेदाराना वाला हरकत क्यों कर रहे है?

बच्चों को 2 बार स्कूल बदल दिया..
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गए बीकानेर के बच्चों का दो बार स्कूल बदल दिया है। बार-बार खेल मैदान बदला जा रहा है। क्योंकि मैदान पानी से लबालब हो गया है। ऐेसे में हालात बिगड़ गए है।

बच्चों को नहीं मिल पा रहा है खाना
बताया जा रहा है कि बीकानेर से गए बच्चों को खाना भी नहीं मिल पा रहा है। बारिश में बच्चे खड़े-खड़े भीग रहे है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से प्रभारी रणजीत जो बच्चों के साथ गए हुए है। फिलहाल प्रभारी बच्चों के साथ बस का इंतजार में खड़े है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26