सीएम गहलोत का जताया आभार, रीट परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग - Khulasa Online सीएम गहलोत का जताया आभार, रीट परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग - Khulasa Online

सीएम गहलोत का जताया आभार, रीट परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थानी मोटयार परिषद् बीकानेर और राजस्थानी जनमंच की ओर से आज गाँधी पार्क बीकानेर में राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु बैठक राखी गई। इस संबंध में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभी पिछले दिंनो ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री को राजस्थानी भाषा कि मान्यता के लिय पत्र भेजा गया है उस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर मुख्यमंत्री को राजस्थान कि द्वितीय राजभाषा राजस्थानी को बनाने एवम् रीट परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शम्मिल करवाने को लेकर एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुलाकात करेगा।

इसके साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नव निर्वाचित अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाट्टी का बीकानेर पधारने पर राजस्थानी मोटयार परिषद् बीकानेर कि ओर से स्वागत सम्मान किया जायेगा और उनसे आग्रह किया जायेगा कि आप भी मुख्यमंत्रीसे मिलकर राजस्थानी भाषा कि मान्यता के लिए पैरवी करें।

बैठक को संबोधित करते हुय बीकानेर संभाग अध्यक्ष डॉ हरिराम बिश्नोई ने राजस्थानी भाषा मान्यता सम्बन्धी आगे कि रुपरेखा पर चर्चा की। उपाध्यक्ष सरजीत सिंह ने बताया की भाषा के बिना राजस्थान में कितनी बेरोजगारी बढ़ रही है इसका एकमात्र समाधान राजस्थानी को दूसरी राजभाषा बना कर हल किया जा सकता है।

मंच का संचालन करते हुए रामावतार उपाध्याय ने भी युवाओ से आग्रह किया कि सभी एकजुट होकर प्रयास करे । इस बैठक में मुकेश रामावत , प्रशान्त जैन , भरत चारण , लोकित बिश्नोई , राजेश चौधरी , प्रमोद , अरविन्द सहित अनेक मोटयार परिषद् के कार्यकर्तायो ने जयपुर जा कर मुख्यमंत्री जी मुलाकात करने पर चर्चा की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26