दूसरे चरण में राजस्थान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान, विधायक-आईजी के बीच नोंक-झोंक, बेनीवाल व भाटी के समर्थक भिड़े - Khulasa Online दूसरे चरण में राजस्थान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान, विधायक-आईजी के बीच नोंक-झोंक, बेनीवाल व भाटी के समर्थक भिड़े - Khulasa Online

दूसरे चरण में राजस्थान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान, विधायक-आईजी के बीच नोंक-झोंक, बेनीवाल व भाटी के समर्थक भिड़े

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया और जो लोग कतार में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में शाम 6 बजे तक 60.45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। ये वोटिंग पहले चरण से ज्यादा हो गई है। बाड़मेर सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 70.12 फीसदी वोट पड़े। बांसवाड़ा सीट पर 69.97 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 12 सीटों पर 57.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण वाली 13 सीटों पर 2014 में 64.36 प्रतिशत और 2019 में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

विधायक-आईजी के बीच नोंक-झोंक, जोधपुर में पुलिस को पीटा

 

आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई। बाडृमेर में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान बायतु विधायक हरीश चौधरी और आईजी विकास कुमार के बीच नोक-झोंक हो गई। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा किया।

वहीं जोधपुर के पीपाड़ में पोलिंग बूथ का वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल को लोगों ने पीटा। पाली में दो घंटे तक ईवीएम बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में नाव में बैठकर मतदाता वोट डालने पहुंचे।

दूसरे चरण में गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। बाड़मेर, बांसवाड़ा की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26