
बीकानेर/ माता-पिता व बेटी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में महाजन के पास एक्सीडेंट में माता-पिता व बेटी की मौत के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते भारी भरकम ट्रक ट्रेलर ओवरलोड होकर सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को रोकने के साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। देर शाम तक ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। लूनकरणसर के रानीसर गांव में हुई एक परिवार के तीन जनों की के बाद ग्रामीणों ने जैतपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ओवरलोड वाहनों को रोके और इन पर कार्रवाई करें। इसके साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठी है। ग्रामीणों का आरोप है कि टोल प्लाज की ओर से दुर्घटना के बाद कोई सहायता नहीं दी गई। टोल प्लाजा पर एंबुलेंस, हाइड्रो मशीन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची। ऐसे में टोल प्लाजा पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


