बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : अभी चल रही वार्ता, नोखा में करवाई नाकाबंदी - Khulasa Online बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : अभी चल रही वार्ता, नोखा में करवाई नाकाबंदी - Khulasa Online

बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : अभी चल रही वार्ता, नोखा में करवाई नाकाबंदी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सोमवार शाम एक युवक को बीच सड़क पर गोली मार दी गई। गोली उसके पैर में लगी है। युवक की मौत नहीं हुई तो उस पर लाठियों व तलवारों से हमला कर दिया। बदमाश पीड़ित को लगातार पीटते रहे। फिर मौके से चले गए। युवक को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं। प्रदर्शनकारी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। फिलहाल जनप्रतिनिधियों की प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
नोखा पुलिस को जरिए टेलीफोन से सूचना मिलने के बाद नवली गेट पर नाकाबंदी करवाई है। खुलासा न्यूज से बातचीत में एसएचओ ईश्व जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर में हुई फायरिंग व तलवारबाजी मामले को लेकर नाकाबंदी करवाई गई है।

विभिन्न टीमें गठित

कोटगेट पुलिस, डीएसटी, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा सहित विभिन्न टीमें गठित की बताते हैं। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि धोबी तलाई निवासी मोहम्मद सादिक, मोहम्मद गुल, मोहम्मद जफर व मोहम्मद फिरोज के नाम सामने आए हैं। चारों की तलाश की जा रही है। मौके से तलवारें व मयानें मिली हैं, वहीं बंदूक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हो सकेगी। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है। हमले में घायल मेडिकल स्टोर संचालक तेजकरण गहलोत पीबीएम में भर्ती है।

यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अब से कुछ समय पहले 13 से 15 जने हथियारों से लैस होकर सोहनकोठी के पास आए और तेजकरण गहलोत पर तलवारों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की बताते है जिसमे युवक के पैर में गोली भी लगी है । युवक के सिर में गम्भीर चोटें भी आई है । युवक की हालत बेहद गम्भीर है । फिलहाल ट्रोमा में घायल युवक का इलाज चल रहा है । घटना में शामिल एक दर्जन आरोपियों में चार हमलावरों को नामजद कर लिया है शेष की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे है। हमले में घायल युवक ने कुछ माह पहले इसी मामले में एक पक्ष पर मारपीट की थी जिसमे वह जेल भी गया बताते है । फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए है । हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26