
बीकानेर/ पति के सिर में फोड़ी बोतल, पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति के साथ हाजिर होकर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव मोमासर निवासी पीडि़ता विमला देवी सांसी शनिवार शाम करीब 6.30 बजे अपने पति के साथ इस गांव में ही अपने परिचित के घर से अपने घर आ रही थी। रास्ते में आरोपी मानाराम बनियों के नोहरे के पास शराब के नशे में उन्हें मिला। आरोपी ने पीडि़ता की कपड़े फाड़ दिए एवं लज्जा भंग करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता के पति ने उसे छुड़वाया तो आरोपी ने उसके सर पर कांच की बोतल फोड़ दी और लात मुक्कों से उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने महिला से गहने भी छीन लिए एवं जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे।


