
बीकानेर से खबर- बोगस ग्राहक भेजा, इशारा करते ही अधिकारी पहुंचे, अब दर्ज हुआ मुकदमा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पतंग की दुकान से जिला प्रशासन ने सात चाइनीज मांझे की चरखी जब्त कर दुकान सीज की थी। आज यानि बुधवार को कोतवाली पुलिस ने दुकान के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नायब तहसीलदार राजस्व विभाग बीकानेर लक्ष्मीचंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अजीज पतंग वाला दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच सउनि भानीराम करेंगे।
चाइनीज मांझे से दो दिन पहले ही हुई थी मौत
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रावतों के मोहल्ले में रहने वाले राकेश रावत की 10 अप्रैल को बीएसएनएल एक्सचेंज के पास मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को ही चाइनीज मांझे की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |